काशी विश्वनाथ धाम के लिए मुस्लिमों ने दी जमीन

1 1

लखनऊ। सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज ने काशी विश्वनाथ धाम को भव्य बनाने में अनूठा योगदान दिया है। ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से मस्जिद से सटी 17 सौ वर्ग फुट जमीन धाम के निर्माण के लिए दी गई है। बदले में मंदिर प्रशासन ने मुस्लिम समाज को 1000 वर्ग फुट जमीन बांसफाटक के पास दी है।

कोर्ट की सहमति के आधार पर हुए इस समझौते को बेहद अहम माना जा रहा है। मंदिर प्रशासन व मस्जिद पक्ष में बातचीत से जमीन हस्तांतरण पर सहमति बनी थी। जमीन के बदले जमीन देने से भूमि खरीद का मामला नहीं बनेगा ब्यूरो

विश्वनाथ धाम परिसर में जमीन का यह हिस्सा निर्माण को भव्य स्वरूप देने में बाधा बना हुआ था। मंदिर प्रशासन और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने 9 लाख 29 हजार रुपये की स्टांप ड्यूटी देकर संपत्ति का हस्तांतरण किया।

advertisement at ghamasaana