टोने टोटके के चक्कर में लगे रहे परिजन, युवक की चली गई जान, सांप ने काट लिया था

1 0

मेरठ। जिले के मामेपुर गांव में टोने टोटके के चक्कर में युवक अमित की जान चली गई। झाड़ फूंक करनेवाला तंत्र मंत्र कर दंपती को जिंदा बताकर लोगों को विश्वास में लेता रहा। सर्प दंस से पीड़ित अमित ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

अगर अमित को अस्पताल में समय पर इलाज मिल जाता तो शायद उसकी वहां जान बच जाती।घटना के बाद लोग पीड़ित परिवार को अलग-अलग सलाह देने लगे। कोई देसी दवा तो कई झाड़ फूंक से दंपती को ठीक करने की बात कहने लगे थे। इस दौरान एक युवक वहां पहुंच गया, जो इलाज करने लगा। घंटों यह ड्रामा चला।

युवक बार-बार अमित के गर्दन की हड्डी में हलचल होने और उसके जिंदा होने की बात कहता रहा।अंधविश्वास का घंटों ड्रामा देखकर कुछ लोगों ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कराओ और वहां इलाज कराओ। उक्त युवक को भगा दो। तब जाकर दंपती कोअस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर अमित की जान नहीं बच सकी।

advertisement at ghamasaana