तीसरी लहर की तैयारी : मेरठ में मिलेंगे नई तकनीक के अधिक सुरक्षित मास्क, ब्रिटेन की कंपनी से हुआ करार

1 0

मेरठ। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए मेरठ के स्पोर्ट्स उद्यमी स्टैग इंटरनेशनल चेयरमैन विवेक कोहली की कंपनी ने ब्रिटेन की प्रो-लार्वा मास्क बनाने वाली कंपनी से करार किया है।

मंगलवार को विक्टोरिया पार्क स्पोर्ट्स कॉलोनी में पत्रकारों से बातचीत में विवेक कोहली ने बताया कि उनकी कंपनी विवेक कोहली एंटरप्राइजेज ने नई तकनीक से निर्मित मास्क बनाने वाली ब्रिटेन की एक कंपनी से करार किया है।

अगले सप्ताह से मास्क ऑनलाइन व बाजारों में लाने की तैयारी है। चार परतों वाला ए वीरीओन तकनीक वाला मास्क कोरोना से बचाव में कारगर रहेगा। अभी यह तकनीक देश में इस्तेमाल नहीं हुई है। देश में जो महत्वपूर्ण उपकरण या अन्य सामान विदेशों से आयात होता है, उसे यहीं बनाने के लिए जोर दे रहे हैं।

advertisement at ghamasaana