बस्ती। मोहल्ला पाठशाला के संचालन में शिथिलता बरतने पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। कई सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन रोका गया है।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को मोहल्ला पाठशाला में शिथिलता बरतने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने बीएसए को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे।
जांच में वैसे को शिकायतें सही मिली। इसके अलावा कई स्कूलों में करीब 52 शिक्षक गैरहाजिर भी मिले। इसके तहत बीएसए ने करीब एक हजार सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के वेतन रोकने की संस्तुति की है।
बीएससी जगदीश शुक्ला ने बताया कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। कोई भी अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।