बागपत। जिले के गांव कमाला जूड के मंदिर में हुई डकैती की घटना के बाद कस्बा अमीनगर सराय चौकी प्रभारी समेत दो दरोगाओं को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
जनपद में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा रात को विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, अल्फा व बीटा स्तर पर क्षेत्र में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी चेकिंग करते हैं। एसपी खुद रात को सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं।
एसआइ इंतसार अली अमीनगर सराय चौकी के इंचार्ज के साथ-साथ थाना सिंघावली अहीर की बीटा टीम चेकिंग प्रभारी थे और पुलिस लाइन बागपत में तैनात एसआइ नरेशपाल सिंह सेक्टर टीम चेकिंग प्रभारी थे। उनकी रात्रि चेकिंग ड्यूटी में लापरवाही मिली तो क्षेत्राधिकारी बागपत अनुज मिश्र की आख्या के आधार पर एसपी ने उन दोनों को निलंबित किया।
इनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू की गई है। हालांकि अफसरों ने मंदिर डकैती के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का जिक्र नहीं किया है, लेकिन पुलिस विभाग में इसकी आम चर्चा है।
एसआइ इंतसार अली पूर्व में दाढ़ी रखते थे। पुलिस रेगुलेशन के अनुसार उनको दाढ़ी कटवाने के अफसरों ने निर्देश दिए थे। निर्देश का पालन न करने पर तत्कालीन एसपी अभिषेक सिंह ने उनको निलंबित कर दिया था। बाद में दाढ़ी कटवाने के बाद पेश होने के बाद उनको बहाल किया गया था।