एमडीए अधिकारियों ने ध्वस्त की कॉलोनीमेरठ किला रोड स्थित आकाशवाणी केंद्र के पास अब्दुल्लापुर में उम्मेद चौधरी और एसडी शर्मा द्वारा करीब 15 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने की तैयारी की जा रही थी। यहां बाउंड्रीवाल और सड़क को तैयार कर लिया गया था।
इससे पहले एमडीए अधिकारियों ने पहुंचकर ध्वस्तीकरण कराया। ये जमीन पार्क और ग्रीन बेल्ट के अंतर्गत आती है। एमडीए के जोनल अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में टीम ने ध्वस्तीकरण कराया। अवर अभियंता सोमेंद्र प्रताप सिंह, वेद प्रकाश अवस्थी मौजूद रहे।
बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही 150 से अधिक निर्माण कार्यों को चिन्हित किया गया था। अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद खुद अवैध कब्जे ना हटाने पर टीम ने इन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।