सिटी बस सेवा के लिए बस इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली कनेक्शन का काम शुरू

1 0

मेरठ। सिटी बस सेवा के लिए लोहियानगर में बन रहे बस अड्डे पर इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली कनेक्शन का काम शुरू हो गया है। बुधवार को 132 केवी लोहियानगर ट्रांसमिशन से बस अड्डे तक बनने वाली 33 केवी लाइन के लिए शटडाउन लिया जाएगा।

इसके चलते दोपहर दो से तीन बजे तक 33 केवी एल ब्लाक, 33 केवी पॉकेट-सी, 33 केवी सिसौली, 33 केवी खरखौदा, 33 केवी फतेहउल्लापुर और 33 केवी जागृति विहार-2 बिजलीघर की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन नवीन कुमार ने दी।

इस बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

advertisement at ghamasaana