सहारनपुर। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से जहां 60 से अधिक लोगों की जान चली गई, वहीं पहाड़ों पर बारिश के कारण सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी में बरसाती नदी में तेज बहाव पानी में श्रद्धालुओं से भरे वाहन फंस गए।
किनारों पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली में सवार श्रद्धालुओं की जान अटकी। ये श्रद्धालु मां शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए जा रहे थे।
दरअसल, इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश से हर बार सिद्धपीठ पर बरसाती नदियों में उफान के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं। पिछले तीन साल में ऐसे चार हादसे हुए हैं। इनमें तीन की मौत भी हो चुकी है।