
सहारनपुर। रेलवे स्टेशन के सामने श्री शनिदेव मंदिर के बराबर में लगा 100 साल पुराना पीपल का पेड़ रविवार की देर शाम गिर गया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया। पेड़ के नीचे दबने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।
कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सिद्धपीठ श्री शनिदेव मंदिर के बराबर में करीब 100 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ लगा था। बताया जाता है कि पीपल का पेड़ नीचे से खोखला हो चुका था। रविवार की देर शाम पेड़ अचानक गिर गया। नीचे खड़े चार लोग पेड़ की चपेट में आने से घायल हो गए। इनमें एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां किशोर को चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
वहीं, तीन लोगों को उपचार देकर अस्पताल से भेज दिया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि शुरुआती जांच में पता लगा कि मरने वाला किशोर हरिद्वार का रहने वाला है, जिसका नाम सुहान बताया जा रहा है। वह ट्रेन के जरिए सहारनपुर पहुंचा था।
जिस जगह पेड़ गिरा है, वहां पर अक्सर 30 से 40 लोग बैठे रहते हैं, लेकिन बारिश का मौसम होने की वजह से शाम को वहां लोग नहीं थे। अगर वहां लोग बैठे होते तो कई लोगों की जान जा सकती थी। पेड़ से गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
पेड़ गिरने की वजह से माल गोदाम और गुरुद्वारा रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। जीआरपी, आरपीएफ और कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।