
मेरठ। नगर निगम सीमा क्षेत्र में छोड़े गए कुल 17 में से 14 पार्किंग ठेकों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। क्योंकि इनमें से अधिकांश पार्किंग सड़क की पटरियों पर संचालित की जा रही थी। इनमें मूलभूत सुविधाएं जैसे बैठने के लिए शेड, पीने के पानी व शौचायल की व्यवस्था नहीं थी। अब नगर निगम क्षेत्र में केवल तीन स्थानों पर ही वैध वाहन पार्किग बची है।
कैलाशी हास्पिटल कंकरखेड़ा, कचहरी पूर्वी गेट हनुमान मंदिर के सामने, पश्चिमी कचहरी के पूर्वी भाग, मिम्हेंस हास्पिटल मंगलपांडे नगर, लोकप्रिय हास्पिटल गढ़ रोड, आनंद हास्पिटल गढ़ रोड, सिटी सेंटर स्टार प्लाजा के सामने बच्चा पार्क, न्यूटीमा हास्पिटल गढ़ रोड, मूलचंद शर्बती देवी अस्पताल के सामने, पोस्ट आफिस घंटाघर, मिडविन अस्पताल, गढ़ रोड, डा. ओपी सिटी स्कैन सेंटर बच्चा पार्क , सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर गढ़ रोड और शापरिक्स माल के पास आदि 14 स्थलों पर निगम ने पार्किंग ठेके छोड़े थे।
शासनादेश के बाद इन स्थलों पर पार्किंग बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इन स्थलों पर जनसुविधाओं का अभाव है और अधिकांश सड़क पटरी पर हैं। सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय ने कहा कि इन स्थलों पर ठेकेदार शुल्क नहीं वसूलेंगे। सड़क पटरी पर अब वाहन पार्किंग नहीं होगी।