
मेरठ। बिजली वितरण कंपनियों की परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता सुधार हेतु केंद्र सरकार द्वारा चालू की गई रीवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) से पीवीवीएनएल का बिजली ढांचा अगले पांच साल में सुदृढ़ हो जाएगा। इसके लिए कंपनी ने पांच साल की कार्ययोजना तैयार कर ली है।
इस योजना में जहां 203 नए बिजलीघरों का निर्माण किया जाएगा, वहीं 335 बिजलीघरों की क्षमता में वृद्धि होगी। हजारों किलोमीटर लंबी एचटी व एलटी लाइन का निर्माण किया जाएगा। बिजली चोरी रोकने के लिए एबीसी केबल के अलावा एचबीडीएस सिस्टम का विकास किया जाएगा। कार्ययोजना को स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
जर्जर हो चुके बिजली ढांचे को सुधारने और लाइन लॉस कम कर राजस्व घाटे को पाटने के लिए केंद्र सरकार ने उदय योजना की तरह आरडीएस योजना शुरू की है। उदय योजना के तहत चल रही केंद्र और प्रदेश की योजनाओं को अब इस योजना में ही समाहित कर दिया गया है।