मादा गुलदार पर दर्ज किया गया गैर इरादतन हत्या का मामला, हमला कर एक बच्ची की ले ली थी जान

A case of culpable homicide
1 0

बिजनौर। मादा गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान थे। गुलदार ने हमला कर एक बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई। वन विभाग ने गुलदार पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। इसके बाद पिजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा गया और उसकी जांच कराई गई। जिसमें उसे क्लीन चिट दे दिया गया। इसके बाद उसे जिम कार्बेट में छोड़ दिया गया।

जिले के किरतपुर में लोग काफी समय से गुलदार से दहशतजदा थे। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद गुलदार ने हमला कर एक किशोरी को मौत के घाट उतार दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई। इसके बाद वन अधिकारियों के कान पर भी जूं रेंगी। कई जगहों पर पिंजरे लगवाए गए। आखिरकार गुलदार पिंजरे में फंस गई। उसे बिजनौर के गांधी पार्क में ले जाया गया।

एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि उसे देखने के लिए जब पिंजरे का पर्दा हटाया गया तो उसने अधिकारियों पर ही झपट्टा मार दिया। इसके बाद उसने पंजे से मारकर पिंजरे का एक सरिया तोड़ दिया। उसके इस गुस्से को देखते हुए अधिकारियों ने उसे भवानी नाम दिया। इसके बाद उसे जिम कार्बेट के विश्राम गृह में भेज दिया गया।

उधर, उसके नरभक्षी होने की आशंका के चलते उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें वह स्वस्थ निकली मतलब वह नरभक्षी नहीं हुई थी। इसकी और पुष्टि के लिए उस बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में पाया गया कि गुलदार ने बच्ची का मांस नहीं खाया था। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में उसे जिम कार्बेट में छोड़ दिया गया।

advertisement at ghamasaana