कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत, दो युवक घायल

dehradun accident news
0 0

देहरादून l कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई, जबकि उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा वीरवार रात में पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाईपास चौक पर रेडलाइट के पास हुआ है। हादसे के समय स्कूटी पर सहारनपुर और नजीबाबाद के रहने वाले दो युवक और सहारनपुर की रहने वाली एक युवती सवार थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिमला बाईपास चौक पर रेडलाइट के पास जीएमएस रोड पर कैंटर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर दो युवक और एक युवती सवार थी। हादसे में तीनों घायल हो गए। जिनमें से युवती की अस्पताल ले जाते वक्त माैत हो गई। कैंटर चालक को मौके से पकड़कर चौकी लाया गया। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

घायल युवक 23 वर्षीय साकिब पुत्र इकराम निवासी गांव मथाना, थाना फतेहपुर, सहारनपुर और 20 वर्षीय अनस पुत्र निजामुद्दीन निवासी गांव हर्षवाड़ा, नजीबाबाद, बिजनौर हैं। जबकि 23 वर्षीय अंजना निवासी गांव करौंदी, थाना बेहट, जिला सहारनपुर की मौत हो गई है। ये तीनों कहां से आ रहे थे इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

advertisement at ghamasaana