
नई दिल्ली। द कश्मीर फाइल्स की ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने फिल्म निर्माण के दौरान हुई एक घटना को साझा करते बताया कि कैसे एक बच्ची की बातें सुनकर वह सन्न रह गईं। इसके बाद उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि कश्मीर में कट्टरवाद किस तरह से हावी है।
नेशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी द कश्मीर फाइल्स में जेएनयू प्रफेसर राधिका मेनन का किरदार निभा रही हैं। राधिका मेनन फिल्म में स्टूडेंट्स को आजाद कश्मीर के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
पल्लवी ने बताया कि एक दिन एक चार साल की बच्ची मेरे पास आई और उसने मुझसे पूछा कि मैं कब नमाज के लिए जा रही हूं। मैंने कहा कि मैं नमाज नहीं पढ़ती क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। बच्ची ने मुझे कुछ ऐसा बताया जिसने मुझे चौंका दिया। उसने मुझसे कहा तो क्या हुआ आपको नमाज पढ़नी चाहिए क्योंकि यह जरूरी है। मैं चौंक गई क्योंकि छोटी बच्ची को यह नहीं पता था कि अन्य धर्म भी है। सोचो वहां किस तरह का कट्टरपंथ हो रहा है। यह बहुत खतरनाक है।
पल्लवी जोशी ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने के पीछे की वजह के बारे में कहा कि वह झूठ का पर्दाफाश कर सच को बाहर लाने में मदद करना चाहती थीं। वहीं पल्लवी जोशी ने हाल ही एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि उनके और पति विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ कश्मीर में फतवा जारी कर दिया गया था। उस वक्त वो फिल्म के आखिरी सीन की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन विवेक और पल्लवी ने यह बात पूरी कास्ट और क्रू को नहीं बताई ताकि किसी का फोकस न भटके।