मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने सट्टे के अवैध धंधे को संरक्षण देने पर शहर कोतवाल को लाइन हाजिर, एक चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया हैं। दो अन्य थाना प्रभारियों को शिकायत मिलने पर लाइन हाजिर किया है। दो थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया हैं।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने सट्टे के धंधे को संरक्षण देने के आरोप में शहर कोतवाली की वहलना चौकी प्रभारी कौशल गुप्ता, दीवान जितेंद्र त्यागी व सिपाही हिमांशु को निलंबित कर दिया। इसके बाद शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र को भी इसी आरोप का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया।
सिखेडा थाना प्रभारी राकेश कुमार व थाना भौराकलां थाना प्रभारी नवीन भाटी को शिकायत मिलने पर लापरवाह मानते हुए लाइन हाजिर किया गया हैं। इसके अलावा नई मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह को शहर कोतवाली प्रभारी, मंसूरपुर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत को नई मंडी कोतवाली प्रभारी, अपराध शाखा से धर्मेंद्र कुमार को प्रभारी थाना सिखेडा, पुलिस लाइन से रोजंत त्यागी को प्रभारी थाना मंसूरपुर, स्वाट सैल से सुनील शर्मा को प्रभारी थाना रामराज व रामराज से थाना प्रभारी अक्षय शर्मा को थाना भौराकलां का प्रभारी बनाया है।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि यदि किसी भी क्षेत्र अवैध धंधा होता पाया गया या थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आती हैं तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सट्टे के अवैध धंधे को संरक्षण देने के आरोप में शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र लाइन हाजिर व वहलना चौकी प्रभारी कौशल गुप्ता, दीवान जितेंद्र त्यागी तथा सिपाही हिमांशु को निलंबित किया गया है।