
बिजनौर। खेती में लोग अब नए नए प्रयोग करने लगे हैं। नई तकनीक आ गई है, नए कृषि यंत्र आ गए हैं। इतना ही नहीं फसलों की नई वैरायटी तक आ गइ है, जो आपको भरपूर फसल देती है, लेकिन यहां हम आपको टमाटर के एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक पौधा आठ फीट ऊंचा है और एक बार में करीब 30 किलो टमाटर पैदा करता है।
दरअसल यह करिश्मा कर दिखाया जलालाबाद में एक कारोबारी ने । उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी दुकान के पास एक टमाटर का पौधा लगाया। उन्हें खुद इस बात का एहसास तक नहीं था यह पौधा नहीं एक करिश्मा लगा रहे हैं। करीब आठ फीट ऊंचा टमाटर का पौधा छह माह के भीतर टमाटर की भरपूर फसल दे चुका है।

जलालाबाद के मोहल्ला कचहरी सराय मुख्य बाजार निवासी कारोबारी नफीस अहमद ने छह माह पूर्व एक छोटा सा टमाटर का पौधा बिजनौर से लाकर अपने प्रतिष्ठान के पीछे लगाया था। नफीस का कहना है कि उसे यह अनुमान नहीं था कि छोटा सा पौधा अचानक छह माह के भीतर सात से आठ फीट ऊंचा हो होकर लगभग पांच फीट चौड़ाई में फैल जाएगा। टमाटर के पौधे को खाद पानी के साथ नफीस ने पौधे को रस्सियों के सहारे ऊपर बढ़ने में मदद की।
नफीस का कहना है उनके द्वारा लगाया गया टमाटर का पौधा अभी तक लगभग 25 से 30 किलो टमाटर पैदा कर चुका है। नफीस अहमद के लगाए टमाटर के पौधे को अक्सर लोग देखने आते हैं उनका कहना है कि आमतौर टमाटर के पौधे तीन से चार फीट ऊंचे होते हैं। टमाटर के पौधे पर अभी भी टमाटर लग रहे हैं।