सहारनपुर में बड़ा हादसा, खराब पड़ी लिफ्ट में घुसा युवक गिरा नीचे, सरिया घुसने से मौत

Big accident in Saharanpur
0 0

सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित जीएनजी मॉल में खराब पड़ी लिफ्ट में घुसा युवक नीचे गिर गया और सरिया गर्दन में घुसने से उसकी मौत हो गई। हादसा मॉल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुआ है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना के बाद मॉल मैनेजर व कर्मचारी फरार हो गए। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसा शुक्रवार की शाम करीब साढ़े बजे हुआ। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बहलोलपुर निवासी अमन कुमार(28) पुत्र राम सिंह से हलवाई था। शुक्रवार की शाम वह चचेरे और तहेरे भाई पंकज, विपिन और सोनू के साथ दिल्ली रोड पर जीएनजी मॉल के पास हलवाई दुकान खोलने के लिए किराए पर एक दुकान देखने आया था। दुकान देखने के बाद चारों जीएनजी मॉल में घूमने के लिए चले गए।

अमन सहित चारों सीढि़यों से मॉल की दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। इसके बाद वह नीचे आने के बाद लिफ्ट के पास गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि लिफ्ट खराब और न ही मॉल प्रबंधन वहां कोई चेतावनी बोर्ड या लोगों को रोकने के लिए किसी तरह की बेरीकेडिंग कर रखी थी। लिफ्ट का बटन दबाया तो दरवाजे नहीं खुले। इसके बाद अमन लिफ्ट दरवाजे में हाथ से जोर लगाया तो वह खुल गए, लेकिन लिफ्ट में खड़े होने वाला फर्श नहीं था।

अमन कुमार का इस ओर ध्यान नहीं गया, वह जैसे ही अंदर घुसा तो सीधे नीचे बेसमेंट में जा गिरा और सरिया उसकी गर्दन में घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद मॉल का मैनेजर व अन्य कर्मचारी वहां से फरार हो गए। अमन के साथ आए विपिन, पंकज और सोनू ने पुलिस और परिजनों को जानकारी दी।

पता लगते कोतवाली सदर बाजार की हसनपुर चौकी इंचार्ज सुनील नागर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर ग्रामीण और परिजन भी जीएनजी मॉल पहुंचे। भीम आर्मी से कमल वालिया भी मॉल पहुंचे। उन्होंने मॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि लिफ्ट खराब है। इसके लिए कोई सूचना बोर्ड नहीं लगा रखा है और न ही बेरीकेडिंग लगाकर लिफ्ट की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया है।

कमल वालिया का कहना है कि एक माह पूर्व भी मॉल प्रबंधन से कहा गया था कि या तो लिफ्ट को ठीक करा दें या यहां पर पूरी तरह सील लगाकर इसको बंद करदें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लापरवाही की वजह से अमन कुमार की जान चली गई।
वहीं, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि परिजनों की ओर से मॉल के मैनेजर और स्वामी के खिलाफ तहरीर दी गई है। जांच में मॉल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है।

advertisement at ghamasaana