दोस्त की बहन की शादी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

0 0

बिजनौर। दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने बाईक से जा रहे तीन युवक अज्ञात वाहन से टकराकर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

नूरपुर कस्बे के मोहल्ला रामनगर निवासी शिवम( 20) पुत्र ओमकार सैनी,मोंटी (21) व सोमित (21) तीनों बुधवार की शाम को मोहल्ले के ही अपने दोस्त विशाल त्यागी की बहन की शादी में शामिल होने एक ही बाईक द्वारा धनौरा गए थे।

बताया जाता हैं कि वहां पहुंचते ही गांव गोहावर में अपने दोस्तों का एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर वापस आ गए। घायल दोस्तों का उपचार कराने के बाद देर रात करीब बारह बजे तीनों वापस बाईक द्वारा धनौरा जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नूरपुर अमरोहा मार्ग पर शिवालाकलां थानार्गत गांव रतनगढ के पास अज्ञात वाहन उनकी बाईक को टक्कर मारकर भाग गया। जिसके परिणामस्वरूप तीनों घायल हो गए। सूचना पर शिवालाकलां पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी दोनो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे। तो वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस बिजनौर भेज दिया। बृहस्पतिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा। तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर का पुत्र था।

advertisement at ghamasaana