ग्रामप्रधान की फर्जी मुहर से बना रहा था आधार कार्ड, जनसेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार

1 0

बुलंदशहर। सिकंदराबाद के गांव तिलबेगमपुर में जनसेवा केंद्र पर ग्राम प्रधान की फर्जी मुहर और जाली हस्ताक्षर से लोगों के दस्तावेज बना रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान पुत्र ने आरोपियों की वीडियो बना ली थी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ धर दबोचा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

विकास खंड की ग्राम पंचायत तिलबेगमपुर की ग्राम प्रधान मुनाजरी पति साबिर ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि गांव का ही अदनान उर्फ ओसामा पुत्र शकील अहमद, गांव के ही आजाद पुत्र आस मोहम्मद, नईम पुत्र बाबू के साथ गांव में जनसेवा केंद्र चलाता है।

आरोप है कि जनसेवा केंद्र पर ग्राम प्रधान व कुछ अधिकारियों की फर्जी मुहर रखते हैं। साथ ही आरोपी फर्जी तरीके से विभिन्न प्रकार के सत्यापन से संबंधित कागजात पर उनके नाम की मुहर लगाकर जाली हस्ताक्षर करते हैं। सोमवार की शाम प्रधान पुत्र नदीम जब जनसेवा केंद्र पर पहुंचा तो आरोपी अदनान व उसके साथी कागजात पर ग्राम प्रधान की फर्जी मुहर लगाकर जाली हस्ताक्षर कर रहे थे।

उनके पास अन्य किसी अधिकारी की दो और मुहर थी, जिसकी वीडियो नदीम ने मौके पर बना ली। विरोध करने पर आरोपियों ने नदीम को धमकी दी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब 2 माह से प्रधान की फर्जी मुहर व जाली हस्ताक्षर का प्रयोग कर रहा था। इस दौरान कई ग्रामीणों के विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों पर उसने प्रधान की मुहर व जाली हस्ताक्षर किए हैं, जिनका किसी को कोई पता नहीं चल सका।

तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
ग्राम प्रधान की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अदनान उर्फ ओसामा को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया – जयकरण सिंह, कोतवाल

advertisement at ghamasaana