फिर से नए अवतार में नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना, पहले से ज्यादा बढ़ा लिया है वजन

0 0

नई दिल्ली। अब तक रोमांटिक कॉमेडी और टैबू सब्जेक्ट्स की फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना जल्द ही नए अवतार में नज़र आने वाले हैं। वह अब फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में नए अवतार में नजर आएंगे।

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आयुष्मान इसमें वेटलिफ्टर के रोल में हैं। अब तक लीन थीन नजर आने वाले आयुष्मान इस फिल्म में भारी भरकम डोले शोले में नजर आएंगे। डायरेक्टर अभिषेक कपूर के करीबियों ने कहा, “आयुष्मान ने मूल रूप से काफी मसल गेन किया है।

उन्होंने इस फिल्म के लिए तकरीबन 10 किलो वेट गेन किया है। साथ ही उन्होंने सिक्स पैक एब्स भी बनाए हैं। फिल्म में वेटलिफ्टर नजर आने के लिए उन्होंने असल में 150 किलो से ज्यादा का वेट लिफ्ट किया।”

फिल्म में आयुष्मान का किरदार फ्री स्टाइल वेट लिफ्टिंग और फ्री स्टाइल रेसलिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसके लिए आयुष्मान ने दोनों की बारीकियां सीखीं। फिल्म में दोनों गेम ऑथेंटिक लगे, इसके लिए रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग के नेशनल लेवल के प्लेयर्स को कास्ट किया गया है।

आयुष्मान के वेट गेन का प्रॉसेस भी खासा दिलचस्प रहा। फिल्म के लिए अब्रॉड से डायटिशियन को प्रोडक्शन हाऊस ने हायर किया था। वो हर वक्त आयुष्मान के साथ ही रहा करता था।

advertisement at ghamasaana