मेरठ। डी-फार्मा की ट्रेनिग की एवज में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अलीगढ़ को रिश्वत देने के आरोपी मोहम्मद फैजल अहमद निवासी अलीगढ़ को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पीएन पांडे की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।
विशेष लोक अभियोजक महेंद्र सिंह प्रजापति ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मलखान सिंह ने थाना बन्नादेवी जीटी रोड में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसमें बताया कि 20 सितंबर को मोहम्मद फैजल उनके आवास पर डी-फार्मा से संबंधित ट्रेनिग की बात करने के लिए पहुंचा था। अभिलेख दिखाते हुए बंद लिफाफा देने की कोशिश की।
उन्होंने जब पूछा तो आरोपी ने बताया कि यह 10 हजार रुपये सुविधा शुल्क के हैं। इसके बाद सीएमओ ने पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कराया।