एसडीएम को हटाओ नहीं तो बंद कर देंगे तहसील के काम, अधिवक्ताओं ने दी खुली चेतावनी

1 0

सहारनपुर। जिले की रामपुर मनिहारान तहसील की एसडीएम प्रणता ऐश्वर्या की मनमानी व अधिवक़्ताओं की बात न सुनने व अन्य तहसील के कार्यों को तवज्जो न दिए जाने को लेकर तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में एसडीएम की कार्य शैली पर रोष व्यक्त किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नही हो जाता रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य बंद रहेगा और अधिवक्ता पूर्ण रूप से कार्य से विरत रहेगें। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पंवार व महासचिव मेहरबान की अगुवाई में आयोजित बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ता चौधरी नकली सिंह, जगपाल सिंह, राजबीर चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अनिल गुर्जर, सतीश पुंडीर, जवाहर सिंह, ईश्वरपाल, ठाकुर धीर सिंह, बालेश्वर सिंह आदि ने अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा कि एसडीएम अपनी मनमानी पर उतारू हैं। यदि अधिवक्ता उनसे समय लेते हैं तो उसके बाद भी वह उनकी बात सुनने को तैयार नही हैं। इससे लोगो को न्याय नही मिल पा रहा है। ऐसे में अधिवक़्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।

अधिवक़्ताओं ने तय किया कि वह शनिवार को तहसील दिवस के दौरान अधिवक्ता, टाइपिस्ट व दस्तावेज लेखक कोई कार्य नही करेंगे। इसके बाद 21 सितम्बर मंगलवार से रजिस्ट्री कार्यालय का बहिष्कार के साथ अन्य सभी कार्यो से अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिए विरत रहेंगे।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नही हो जाता वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस दौरान अधिवक़्ताओ ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की।
उधर, एसडीएम प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि अधिवक़्ताओ के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। तहसील के कार्य सुचारू रूप से चल रहा है सभी की बात को सुना जा रहा है।

advertisement at ghamasaana