बागपत। एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव जंगल में पड़ा मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना बिहारीपुर गांव की है यहां एक 30 वर्षीय युवती लाश पड़ी मिली। उसके सीने में गोली लगी हुई थी। युवक की पहचान रोहन पुत्र नरेश के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि उसकी हत्या करके शव जंगल में फेंका गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।