मेरठ। मोदीपुरम में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बरेली की अल्पसंख्यक समुदाय की महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि जब उसने मामले की शिकायत आरोपी की मां से की तो उसने कहा कि कोई बात नहीं, 100 गायों का दान हो गया। यही नहीं दुष्कर्म का वीडियो भी वायरल करने की धमकी दी।
बरेली निवासी महिला ने बृहस्पतिवार को एसएसपी के सामने पेश होकर बताया था कि उसका दुल्हेड़ा निवासी भाजपा नेता मीनाक्षी चौहान के यहां आना-जाना था। मीनाक्षी ने 15 जुलाई को उसे घर पर बुलाया था। घर पर मीनाक्षी का बेटा और उसका साथी भी था। दोनों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया। इससे वह बेहोश हो गई। बेसुध हालत में उससे सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। रात में उसे घर से निकाल दिया था।
वहीं, आरोपी मीनाक्षी चौहान का कहना है कि राजनीतिक साजिश और विपक्ष के कुछ लोगों की शह पर मुकदमा कराया गया है। सभी आरोप गलत हैं। फेसबुक के माध्यम से महिला मुझसे मिली थी। वह बड़ा सेक्स रैकेट चलाती है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। मैं गोसेवा कार्य से जुड़ी हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है।