Bijnore News कुंडल बेचकर प्रेमी को दिलाया तमंचा, मरवा दिया पति को

bijnore crime image

बिजनौर। जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला अफगानान में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति की हत्या की साजिश रचकर प्रेमी और उसके साथी से वारदात को अंजाम दिलवाया।

मृतक की पहचान फारुख के रूप में हुई है, जो टाटा मैजिक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि उसकी पत्नी अमरीन का पड़ोसी मेहरबान से करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध था। मेहरबान, फारुख का रिश्ते में भांजा भी बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, जब फारुख को अपनी पत्नी और भांजे के अवैध संबंधों का शक हुआ, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। इससे परेशान होकर अमरीन ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या के लिए जरूरी असलहा खरीदने के लिए अमरीन ने अपने सोने के कुंडल मेहरबान को दे दिए, जिसे बेचकर उसने 315 बोर का तमंचा खरीदा।

इसके बाद मेहरबान ने अपने दोस्त उमर को भी साथ मिला लिया। 28 अप्रैल की शाम तीनों ने फारुख को किसी बहाने से बाइक पर असगरपुर के जंगल में ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर अंधेरा होने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

एएसपी सिटी संजीव बाजपेई के अनुसार, मंगलवार शाम पुलिस मुठभेड़ के बाद मेहरबान और उमर को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान मेहरबान के पैर में गोली लगी है। वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। वहीं, अमरीन को भी गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

advertisement at ghamasaana