देहरादून। विश्व हिंदू परिषद एवं सिद्धपीठ प्राचीन काली माता मंदिर समिति द्वारा विशाल कलश यात्रा का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कारगी क्षेत्र में घर-घर बांटे गए, जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया।
धर्मपुर विधानसभा विधायक विनोद चमोली द्वारा पूजित कलश को माला पहना कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा कारगी चौक त्रिनेत्र विहार से शुरू होकर शिवालिक एनक्लेव लेन नंबर 1, 2, 3 से होती हुई दुर्गा विहार, बद्रीश विहार, एकता एनक्लेव, कन्हैया विहार से होते हुए काली माता मंदिर पहुंची, जहां पर मंदिर पंडित ममलेश मंगाई द्वारा हनुमान चालीसा कराया गया।
वहां भक्तों को बताया गया कि अक्षत अपने पूजा घर में रखेंगे और 22 जनवरी को पूजा हवन करके रात्रि में अपने घरों में 11, 21 या 51 दीपावली जलाकर के खुशियां मनाएंगे। क्योंकि 500 वर्षों की प्रतीक्षा एवं संघर्ष के बाद रामलला अपने घर में पधारे हैं। कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद राजपाल सिंह पयाल, आलोक कुमार, गणेश उनियाल, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, जिला अध्यक्ष आलोक सिंह, जिला मंत्री अनुज वर्मा, प्रचार प्रसार प्रमुख आरके दक्ष, मंदिर समिति अध्यक्ष तिलकराम वर्मा, मंदिर अध्यक्ष संजय राजपूत, मंडल अध्यक्ष विनोद पुंडीर, मंडल महामंत्री संजय राठौर, मंडल महामंत्री सुषमा पयाल, हेमा परिहार, विजय भट्ट, किशन थापा, जगदंबा नौटियाल, सुशांत, मनोज पाल, सुशील राणा, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।