![20210727102952](https://www.ghamasaana.com/wp-content/uploads/2021/07/20210727102952-579x381.jpg)
मेरठ। आज अंगारकी चतुर्थी का पुण्यदायी योग है। इस दिन श्री गणेश की आराधना अत्यंत फलदायक है। धर्म शास्त्रों के अनुसार सोमवारी अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी एवं बुधवारी अष्टमी की तिथियां सूर्यग्रहण के समान कही गई हैं। इनमें जो स्नान, दान और श्राद्ध किया जाता है, वह सब अक्षय होता है।
श्री गणेशजी की पूजा के लिए यह विशेष अवसर है। मंगल दोष वाले जातकों को इस दिन गणेशजी की पूजा के साथ हनुमानजी को सिंदूर से तिलक करना चाहिए। इससे उनका मंगल दोष काफी हद तक कम हो सकेगा।
अंगारक (मंगल देव) के कठिन तप से प्रसन्न होकर गणेश जी ने वरदान दिया और कहा कि चतुर्थी तिथि यदि मंगलवार को होगी तो उसे अंगारकी चतुर्थी के नाम से जाना जाएगा। व्रत के प्रभाव से मनुष्य के काम बिना किसी विघ्न के संपूर्ण हो जाएंगे।