एसबीआई पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की घोषणा, अवतार कृष्ण अध्यक्ष चुने गए

2 0

देहरादून। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पैन्शनर एशोसियसन दिल्ली मण्डल की देहरादून ईकाई की वार्षिक साधारण सभा व त्रिवर्षीय चुनाव एक समारोह स्थल पर आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों को तीन वर्ष के लिए चुना गया।

अध्यक्ष -अवतार कृष्ण
उपाध्यक्ष -लाखी राम कोठियाल
उपाध्यक्ष-शशी कान्त कपूर
सचिव- भगवती प्रसाद ममगाई
सह सचिव-विजय गर्ग
सह सचिव-मधुसूदन जोशी
संगठन सचिव-राजीव दत्ता
कोषाध्यक्ष-एम एल वर्मा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवतार कृष्ण अपने अध्यक्षीय संदेश में सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व आश्वासन दिया हम सब मिलकर एक दूसरे का सहारा बनेंगे। उन्होंने इस अवसर पर सर्वश्री गोविन्द रतूडी निवर्तमान अध्यक्ष, हरि मोहन गांधी व ज्योतिष घिलडियाल को संस्था का संरक्षक बनाने की घोषणा की।

सचिव ममगाई जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मै पदचिन्हो पर चलते हुए नए पदचिह्न स्थापित करूँगा। निवर्तमान अध्यक्ष श्री गोविन्द रतूडी जी कहा कि मै वर्ष 2004 से एशोसियसन का अध्यक्ष पद पर रहते हुए बहुत सामाजिक कार्य किये गये व मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी नई टीम सभी को साथ लेकर सभी पैन्शनरस/फ़ैमिली साथियों को जो सभी सुविधाएं बैक से मिलनी चाहिए, सुनिश्चित करें गे कि कोई भी साथी को कोई परेशानी न आए।

बैठक के प्रारम्भ मे श्री प्रभाकर उनियाल जी द्वारा जो साथी हमें छोड कर चले गए हैं उनको सभी सदस्यों की ओर से श्रधान्जली दी।

advertisement at ghamasaana