एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: शादी के दो साल बाद ही कर दी पत्नी की हत्या

1 0

बुलंदशहर। हसन के साथ इश्क और फिर निकाह तक पहुंची कहानी का दो साल बाद मुस्कान की हत्या के साथ दर्दनाक अंत हो गया। सोमवार की सुबह मोहल्ला सुशीला विहार के घर में पड़ोसियों ने मुस्कान की लाश देख पुलिस को बुलाया। पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई तो मुस्कान के पिता ने उसके पति, सास और ससुर पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई।

मूलरूप से खुर्जा देहात के गांव वाजिदपुर निवासी मुस्कान नगर कोतवाली के सुशीला विहार में प्रधान फार्म हाउस वाली गली स्थित एक मकान में अपने पति हसन के साथ रहती थी। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने उसका शव कमरे में पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने परिजनों के पुलिस को मामले की सूचना दी। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी और नगर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी सिटी ने बताया कि महिला के गले में उसी का दुपट्टा लिपटा था। ऐसा लग रहा है कि इस दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे पिता बशीर ने मुस्कान के पति हसन, ससुर राशिद और सास जमीला पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

दोनों पहले से थे शादीशुदा
पुलिस ने बताया कि मुस्कान और हसन गांव वाजिदपुर थाना खुर्जा के निवासी हैं। हसन और मुस्कान दोनों पहले से शादीशुदा थे। दोनों के बीच प्रेम हुआ तो मुस्कान ने अपने पति से तलाक लेेकर दो वर्ष पूर्व हसन से निकाह रचा लिया। हसन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। मुस्कान से पीछा छुड़ाने के लिए उसे नगर के प्रधान फार्म हाऊस वाली गली में किराए का मकान दिला दिया। मुस्कान ने हसन पर पहली पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाया तो उसका उत्पीड़न शुरू हो गया।

परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
पुलिस को दी तहरीर में मृतका के पिता बशीर ने बताया कि आरोपी पति की मां और पिता दूसरी शादी में दहेज आदि नहीं लाने से नाखुश थे। दोनों पुत्री पर दहेज नहीं लाने की बात कहकर उसका उत्पीड़न करते थे। साथ ही आरोपी पति की तीसरी शादी करने की धमकी देते थे। अब तीनों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है।

दो दिन पहले की थी मारपीट
दो दिन पूर्व हसन अपने एक अन्य साथी के साथ मुस्कान के कमरे पर पहुंचा और लात, घूसों व बेल्ट से उसकी पिटाई की। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और मुस्कान के परिजन को सूचना दी। पड़ोसियों ने मुस्कान को निजी चिकित्सक से दवाई भी दिलाई।

advertisement at ghamasaana