
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जिस तरह से पिछले दो दिनों से अफरा-तफरी मची हुई है उसे देखकर हर कोई दंग है। पहले काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी की खबरें सामने आई, इसके बाद एयरपोर्ट के भीतर और बाहर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
आलम यह था कि लोग हवाई जहाज के पहियों पर खुद को बांधकर देश को छोड़ देना चाहते थे, जिसके चलते कुछ लोगों की हवा में प्लेन से गिरने से मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग है।
काबुल में हवा में प्लेन से गिरते लोगों का वीडियो सामने आने के बाद बॉलीवुड की हस्तियों ने भी इसपर दुख जताया है और वो ये हालात देखकर दंग हैं। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अफगानिस्तान के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती, फरहान अख्तर सहित करई लोगों ने अफगानिस्तान के हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों की स्थिति पर दुख जाहिर किया था।