होली मिलन समारोह में सामाजिक बुराइयों को दूर करने की अपील

Appeal to remove social evils in Holi
1 0

देहरादून। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कारगी के शिवालिक एनक्लेव में रविवार शाम को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

विहिप बजरंग दल के विभाग प्रमुख राजेंद्र राजपूत ने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर पर्व मनाने चाहिए। अपने आसपास होने वाले गलत कार्यों पर नजर रखने हुए उन्हें रोकने का प्रयास करना चाहिए। विधायक विनोद चमोली ने कहा कि यह पर्व होलिका दहन के रूप में अहंकार व बुराई का हल हाल में अंत होने और जीवन में हर्षोल्लास का संदेश देता है।

जगदम्बा नोटियाल ने सभी से प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में तिलक वर्मा, नवीन, संजय राठौरए पार्षद राजपाल पयाल, पार्षद आलोक कुमार, तृप्ता, भावना, किशन थापा आदि मौजूद रहे।

advertisement at ghamasaana