रास्ते के विवाद में सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

2 0

बागपत। बालैनी क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव में रास्ते के विवाद में सेना के जवान की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंचायत में फैसला होने के बाद आरोपी उसे घर लेकर गए और वहां वारदात को अंजाम दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पहुंचकर हंगामा करके तोडफ़ोड़ का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। इस पर कई थानों की पुलिस और पीएसी बुलाई गई। एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।


बुढ़सैनी गांव में प्रधान अजय यादव रास्ते का निर्माण करा रहा है। उस रास्ते पर सुरेंद्र शर्मा का मकान है। इसके चलते अजय व सुरेंद्र पक्ष में कई दिन से विवाद था। इस मामले में समझौते के लिए रविवार को गांव में पंचायत बुलाई थी। इसमें प्रधान अजय यादव ने अपने तहेरेभाई सैनिक रामकुमार उर्फ बबलू (40) पुत्र चेतराम को भी बुलाया। पंचायत में लोगों ने दोनों पक्ष में समझौता करा दिया। इसके बाद पंचायत से सुरेंद्र शर्मा सैनिक रामकुमार को अपने साथ घर ले गया। वहां उसके सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी फरार हो गए जबकि दो घर में ही छिप गए। इसका पता चलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पहुंचकर हंगामा कर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। इस पर यहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की तो धक्कामुक्की हो गई। वहां हंगामा बढ़ता देख कई थानों की पुलिस और पीएसी बुला ली। किसी तरह मामले को शांत कराया। वहां से पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ ही छानबीन की।

advertisement at ghamasaana