आशिक मिजाज दरोगा को खंभे से बांधकर पीटा, एसपी ने निलंबित किया

0 0

बस्ती । एक गाँव में पहुंचे आशिक मिजाज दरोगा को लोगों ने पहले खंभे से बांध दिया, इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी दरोगा मान नहीं रहा था।

बुधवार को देर रात वह गांव के एक घर में आया था। इसका पता जैसे ही ग्रामीणों को चला तो वह उसके बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद दरोगा जैसे ही बाहर निकला तो ग्रामीणों ने उसको घेर लिया। खुद को फंसा देख दरोगा ने फायरिंग कर दी। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने दरोगा को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे खंभे में बांध दिया । मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरोगा को बचाया। एसपी ने दरोगा को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

मामला दुबौली थाने का है। पूंजी गांव के लोगों का आरोप है कि दुबौलिया थाने में तैनात दरोगा अशोक चतुर्वेदी रात के अंधेरे में गांव आते हैं। एक महिला से चोरी-छिपकर मिलकर रात में ही निकल जाते हैं। आरोप है कि बुधवार रात दरोगा उसी महिला से मिलने आया था। स्कूल परिसर में बाइक खड़ी कर करीब 10:30 बजे दरोगा महिला के घर में घुस गया। ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और उसका बाहर इंतजार करने लगे।

advertisement at ghamasaana