
शामली। चीन के हांगझोऊ में शुरू हुए 19वें एशियाई खेलों में गांव कंजरहेड़ी के खिलाड़ी आशीष कुमार ने नौकायन की टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। उनकी कामयाबी पर गांव में जश्न का माहौल है। किसान पिता कहते हैं कि बेटे ने चांदी जीत ली है, अब उससे स्वर्ण की उम्मीद है।
कंजरहेड़ी गांव के खिलाड़ी लगातार अपनी पहचान बनाये हुए हैं। अब इसी गांव के रोइंग खिलाड़ी आशीष कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। गांव के बेटे ने नौकायान की टीम स्पर्धा पुरुष-8 में रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। सोमवार को भी आशीष ने दूसरी स्पर्धा में भाग लिया और रजत पदक जीता।
आशीष की कामयाबी पर गांव में जश्न का माहौल है। आशीष के पदक जीतने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों का परिजनों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिता बालेंद्र सिंह का कहना है कि अब उसने चांदी जीती है अब बेटे से स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है।
सेना में हवलदार है आशीष
पिता बालेंद्र सिंह ने बताया कि आशीष 2019 में सेना में हवलदार के पद पर भर्ती हुआ था। सेना की ओर से खेलने का मौका मिला, इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक पदक जीते।