सहारनपुर में युवक का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

0 0

सहारनपुर। महानगर के मोहल्ला नवीनगर के युवक का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक की मां ने कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अदालत में पेश कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि नवीनगर निवासी गौरव (22) का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी। इसके तहत खजूरहेड़ी निवासी राशिद, हसनपुर निवासी अजहर और गांव मेघ छप्पर निवासी सादिक सोशल मीडिया के जरिए गौरव के संपर्क में आए और उसका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में जुट गए।

इसका पता लगने पर शनिवार की देर रात लखनऊ एटीएस की टीम सहारनपुर पहुंची, जिन्होंने राशिद, अजहर और सादिक को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, आरोपी किसी मदरसे या किसी संगठन से जुड़े नहीं है, लेकिन आरोपी कोशिश में रहते हैं कि लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाए। एटीएस ने आरोपियों कोतवाली सदर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। गौरव की मां सुमन ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

कई बार छापा मार चुकी एटीएस

जनपद में पूर्व में धर्मांतरण के मामले सामने आने पर लखनऊ और मेरठ एटीएस छापा मार चुकी है। एक वर्ष में छह संदिग्ध भी पकड़े जा चुके हैं, जो धर्म परिवर्तन कराने का कार्य करते थे। बालाजी घाट पर रहने वाले नितिन पंत का मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन कराया गया था।

उसे कई दिन मदरसे में भी रखा गया। वह भागकर सहारनपुर आ गया था। उसने दोबारा सनातम धर्म अपनाया था। नितिन पंत बाबा लाल दास बाड़ा के निकट स्थित श्री बालाजी घाट पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों संरक्षण में रह रहा है। नितिन पंत कई बड़े धर्म गुरुओं भी संगीन आरोप लगा चुका है।

advertisement at ghamasaana