
मेरठ। जिले में सभी सरकारी राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को जुलाई में राशन के साथ एक बैग भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मवाना आपूर्ति कार्यालय को 12 सौ बैग प्राप्त हो गए हैं। तहसील क्षेत्र में 267 राशन की दुकानों पर कुल 90 हजार कार्डधारक हैं, उनमें सभी को राशन के साथ सरकारी बैग कैसे मिल पाएगा, ये देखने वाली बात है।कोरोना काल में गरीब परिवारों की बिगड़ती स्थितियों को संवारने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ लेने वालों को प्रदेश सरकार की ओर से बैग भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे राशन को घर ले जाते वक्त किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े और न ही राशन लाने के लिए अपने पास से किसी प्रकार का प्रबंध करना पड़े।
राशन रखने वाले बैग सभी जिलों के खाद्य एवं रसद विभाग के जिला पूर्ति अधिकारियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मेरठ जिले की सरकारी राशन की दुकान पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी लाभार्थियों को बैग वितरित कराए जाएंगे। इस कार्य की निगरानी के लिए जिलाधिकारियों से किसी अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को कहा गया है।