बागपत के शूटर अखिल ने एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण

1 0

बागपत। बिनौली के अंगदपुर गांव के इंटर नेशनल शूटर अखिल श्योराण ने चीन के हांगझाऊ में चल रही एशियन गेम्स पुरुष टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है।

अंगदपुर के किसान बबलू श्योराण के पुत्र अखिल श्योराण ने भारतीय पुरुष 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल टीम में ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले के साथ 1769 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले भी अखिल श्योराण ने अजरबैजान में हुई विश्व शूटिंग चैंपियनशिप व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य व टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक कोटा भी हासिल किया हुआ है।

अखिल के पदक जीतने पर डॉ. राजपाल सिंह, उत्तर रेलवे कोच विपिन राणा, विवेक आत्रेय, कोच बिट्टू खान, वाजिद अली, खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, सचिन कौशिक, संजीव तोमर आदि ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।

advertisement at ghamasaana