बागपत – ड्यूटी के दौरान मास्क नहीं लगाने पर दरोगा व सिपाही का एसपी ने किया चालान

0 0

बागपत। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस ने आम लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत मास्क नहीं लगाने पर चालान भी काटे जा रहे हैं। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान खुद मास्क नहीं लगा रहे हैं। इस पर एसपी ने दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कराई है।

बागपत कोतवाली में तैनात एसआई सुनील कुमार व कांस्टेबल संदीप कुमार बिना मास्क के ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस कर्मियों के बिना मास्क लगाए ड्यूटी करने का मामला एसपी के संज्ञान में आया तो एसपी नीरज कुमार जादौन ने सभी के चालान करने के आदेश दिए।

इस पर दरोगा मानवेंद्र सिंह ने एसआई सुनील कुमार व कांस्टेबल संदीप कुमार के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम अंतर्गत चालान कर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।

advertisement at ghamasaana