सावधान रहें सैलानी…अभी न जाएं कुल्लू मनाली, कुल्लू में बादल फटने से तीन गांवों में तबाही, रास्तों में रूकावट

1 0

नई दिल्ली। मौसम का यह रूप पर्यटको के अरमानों पर पानी फेरने वाला है। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जनपद के आनी खंड की बुछेर पंचायत के खादवी और तराला गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे बादल फटने से भारी तबाही हुई। खादवी, सर मलबा आ गया, जिससे करीब 25 परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा है। कुछ मुख्य मार्गो में भी रुकावट आ रही है।

वहीं, मलबे में सेब के 700 पेड़ मलबे में दब गए। 25 बीघा जमीन, आठ मकानों और एक गोशाला को नुकसान पहुंचा है, जबकि दो खड़ी गाड़ियां मलबे के साथ 25 मीटर नीचे बह गई।

तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर डीसी कुल्लू को भेज दी है। पंचायत प्रधान चंद्रा ठाकुर और उपप्रधान भूप सिंह ने बताया कि बादल फटने से लोगों में दहशत है।

advertisement at ghamasaana