मुजफ्फरनगर। बेगराजपुर गांव में मकान की कच्ची छत गिर जाने से मां बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो जाने तथा चार परिजनों के घायल हो जाने से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। शुक्रवार को एसडीएम खतौली ने राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचकर हादसे के बारे में जानकारी ली। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
बृहस्पतिवार रात गांव बेगराजपुर निवासी मजदूर इम्तियाज के मकान की कच्ची छत गिर जाने से उसमें दबकर एक बालिका और दो महिलाओं की मौत हो गई थी। चार परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुक्रवार पूरा दिन इम्तियाज के घर पर हालचाल जानने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग रहा। एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी, लेखपाल इंद्रबीर सिंह समेत अन्य कर्मचारियों के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का हाल जाना तथा हादसे में मृतकों के परिजनों तथा घायलों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम से पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। हादसे से परिवार सदमे है। उधर, शुक्रवार देर शाम को पोस्टमार्टम के के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
अचानक मौत ने झपट्टा मारा
मंसूरपुर। गांव बेगराजपुर निवासी इम्तियाज स्थानीय फैक्टरी में काम करता है। इम्तियाज के तीन पुत्र तथा एक पुत्री हैं। पुत्री नगमा तथा पुत्र फुरकान की शादी हो चुकी है। हाल में ही इम्तियाज की पत्नी सायरा का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था।
बृहस्पतिवार को उसे देखने के लिए उसकी पुत्री नगमा, दामाद प्रवेज, प्रवेज की दादी 70 वर्षीया मीना निवासीगण खाईखेड़ी तथा इम्तियाज की साली जुबैदा (35), जुबैदा की बेटी अलीशा (12) निवासी गगसोना, जनपद मेरठ आए हुए थे। सभी एक कमरे में बैठे हुए थे, अचानक कमरे की कच्ची छत भरभरा कर गिर गई। छत गिर जाने से कमरे में बैठे सभी लोग दब गए तथा चारों तरफ चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकालकर मुजफ्फरनगर मेडिकल तथा जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसमें गंभीर चोट लगने से जुबैदा उसकी बेटी अलीशा की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि मीना ने जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सायरा और नगमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में प्रवेज और इम्तियाज भी घायल हुए।
बेगराजपुर हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए आर्थिक के रुपये में दिलाए जाएंगे। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर घायलों को भी आर्थिक सहायता तथा मकान गिरने से हुए आर्थिक नुकसान के लिए भी शासन स्तर से सहायता दिलाई जाएगी – इंद्राकांत द्विवेदी, एसडीएम, खतौली