Being Heart Foundation ने मनाया अपना स्थापना दिवस,आकाश कुमार ने किया भंडारे का किया आयोजन

Being Heart Foundation
1 0

नई दिल्ली। Being Heart Foundation ने अपना स्थापना दिवस मनाया। अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आकाश कुमार और Being Heart Foundation टीम ने भंडारे का आयोजन किया। Being Heart Foundation हमेशा लोगो की सहायता के लिए तत्पर रहते है, इस मोके पर Being Heart Foundation के डाइरेक्टर आकाश कुमार, नायशा खान, शशांक समियार, बृजमोहन शर्मा, अधिवक्ता लोकेश शर्मा ओर टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

आपको बता दे Being Heart Foundation ने कोरोना काल में बढ़ चढ़ कर लोगो की सहायता की थी। साथ देश के दूर दराज़ क्षेत्रो में जाकर भी लोगो को राशन और अन्य जरुरी सहायता मुहैया की।

Being Heart Foundation शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। Being Heart Foundation के डाइरेक्टर आकाश कुमार पेशे से एक व्यवसाई है। साथ ही वह समाज सेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहते है।

advertisement at ghamasaana