मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा, कच्चे मकान की छत गिरी, दो बच्चों की मौत, तीन घायल

0 0

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में कच्चे मकान की छत गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया।। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसे से कोहराम मच गया।

गांव नसीरपुर में सुबह 7:30 बजे अत्यधिक बारिश के चलते इदरीश पुत्र नत्थू का मकान गिर गया। परिवार मलबे में दब गया। हादसे में उवैश (14 ) पुत्र इदरीश और इदरीश के भांजे असलम (13) पुत्र अफसर की मौत हो गई। इदरीश (40),
करीन (11) पुत्री इदरीश, समीर (16 ) को ग्रामीणों ने मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर रालोद विधायक अनिल कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा और अन्य अधिकारी गांव पहुंच गए।

advertisement at ghamasaana