सहारनपुर में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से कार में आग लगी, चार लोग जिंदा जले

1 0

सहारनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में अंबाला-देहरादून हाईवे के फ्लाईओवर पर ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई। जिससे में उसमें बैठे चार लोग फंस गए। इससे पहले कोई कुछ कर पाता कि चारों आग की लपटों मे घिर गए और जलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हरिद्वार के बंसतपुर ज्वालापुर निवासी उमेश गोयल 70, उनकी पत्नी सुनीता गोयल 65, उनका साला अमरीश जिंदल और उनकी पत्नी गीता जिंदल कार से हयिाणा रस्म पगड़ी मेें शामिल होने जा रहे थे। जब वह सहारनपुर में रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में अंबाला देहरादून पर बने फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। कार में बैठे लोग अंदर ही फंस गए। उनकी चीख सुनकर कुछ लोग वहां रूके भी, लेकिन आग की लपटों के आगे वह बेबस नजर आए। इसके किसी ने पुलिस की सूचना दी। पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार में बैठे लोग जलकर राख हो चुके थे।

इतना भीषण हादसा देखकर हर कोई रो पड़ा। हालात यह थे कि कार से शवों को निकालने के लिए गैस कटर से कार को काटना पड़ा। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उमेश गोयल के पुत्र ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

advertisement at ghamasaana