बस्ती। जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत पंडूल घाट मार्ग पर रखिया बैहार ग्राम के पास रविवार की देर शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार युवक एवं मासूम को रौंद दिया, जिससे मोटरसाइकिल में आग लग गई, आग की लपटों की चपेट में आने से युवक एवं मासूम की जलकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के सेरवाडीह ग्राम निवासी अरविंद कुमार 45 पुत्र अमृत लाल अपने साले के पुत्र चार वर्षीय कार्तिक के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो नें उन्हें रौंद दिया, जिससे बाइक में आग लग गई, आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि दोनों उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना के बाद बहुत देर तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, काफी देर बाद मृतकों की पहचान हुई। मृतक अरविंद कुमार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया ग्राम में रिश्तेदारी में आए थे। दोनों की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय बोलेरो को कब्जे में लेकर शवों की अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं