बागपत -भाजपा नेता का बेरहमी से कत्ल, पुलिस जांच में जुटी

1 0

बागपत। बड़ौत के बिजरौल रोड निवासी पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री और भाजपा नेता डा आत्मराम तोमर की बृहस्पतिवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके गले पर तौलिया लिपटा मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है। उनकी स्कॉर्पियों गाडी भी मौके से गायब मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही एसपीए एएसपी सहित पुलिस के उच्च अधिकारी व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

भाजपा नेता, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री व जनता वैदिक इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा आत्मराम तोमर पुत्र स्वर्गीय भरत सिंह तोमर उम्र 75 साल मूलरूप से बिजरौल गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वे नगर की बिजरौल रोड पर रह रहे थे। गत देर रात्रि उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच की तो डा आत्मराम तोमर की स्कॉर्पियों गाडी भी गायब मिली। साथ ही उनके गले में तौलिया भी लिपटा मिला। इससे उनकी हत्या की भी आंशका जताई जा रही है।

देर रात्रि एसपी नीरज जादौनए एएसपी मनीष मिश्रए सीओ आलोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। उधर सूचना पर मृतक डा आत्मराम तोमर का बेटा डा प्रताप भी मौके पर पहुंचा।

फिलहाल मौत या फिर हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। उधर घटना के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जाँच हो रही हैए उसके बाद ही स्तिथि स्पष्ट होगी।

advertisement at ghamasaana