बरेली : चेहरा न दिखाने पर प्रेमी ने फोन किया बंद, आहत प्रेमिका ने मौत को गले लगाया

bareilly news
3 0

बरेली । वीडियो चैट पर चेहरा देखने की जिद पर अड़े प्रेमी की ख़्वाहिश जब प्रेमिका पूरी नहीं कर पाई, तो उसने ट्रेन से कटकर मरने की धमकी दे डाल और अपना फोन ऑफ कर लिया। प्रेमी की इस जानदेन की धमकी से प्रेमिका घबरा गई और अपने पुरुष मित्र को ताबड़तोड़ 40 कॉल किए, लेकिन हर बार उसका फोन बंद पाया। आख़िर में प्रेमिका ने इस ख़ौफ में ख़ुद की जान देने का इरादा कर लिया, कि शायद चेहरा न दिखाने की वजह से उसके दोस्त ने जान दे दी है। इस डर में लड़की ने घर में रखा ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है।

ये घटनाक्रम बरेली का है, इज्ज़तनगर थाना क्षेत्र में घटे इस वाक्ये की जानकारी जिसे भी मिली वो सन्न रह गया। लड़की के पिता ने आरोपी प्रेमी के ख़िलाफ इज्ज़तनगर थाने में तहरीर दी है। जिसमें उनकी बेटी को धमकाकर आत्महत्या करने के लिए मज़बूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश शुरू कर दी है गई।

दरअसल आलोक नगर के रहने वाले एक युवक अपने पास की रहने वाली एक किशोरी से अकसर फ़ोन के जरिए बातचीत करता रहता था इतने पर भी दोनों एक दूसरे से व्हाट्सएप पर भी वीडियो के जरिए बात करते रहते थे।

पीड़ित परिवार के मुताबिक बीते कई दिन से युवक उसे वीडियो चैट के दौरान किशोरी से चेहरा दिखाने को कह रहा था ।जिसके बाद युवती ने चेहरा दिखाने से इनकर कर दिया तो युवक उसे ट्रेन से कटने की धमकी देने लगा । युवती के कई बार फोन कॉल करने के बावजूद उसने फोन नहीं उठाया इससे आहत होकर उसने जहर खा लिया जिसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

युवती की मौत के बाद परिवार बेटी का मोबाइल फोन देखा तो उसमें किसी rong नम्वर से कई बार फोन कॉल की और व्हाट्सएप पर चैट देखकर बेटी की मौत से पर्दा उठ गया। जिसके बाद आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने परिजनों का फोन रिसीव नहीं किया वहीं इस पूरे मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस इस पूरे मामले में तफ्तीश कर रही है। इस मौत से लोगो मे दहशत फैल गई हैं आखिर एक छोटी से वात पर इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया गया।

advertisement at ghamasaana