नोएडा। सेक्टर 46 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्र द्वारा सेक्टर 30 डीपीएस स्कूल में कल्पतरु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बागवानी विभाग की प्रभारी सुश्री रितु नेगी, डीपीएस स्कूल की समन्वयक श्री गीतिका सरीन, अध्यापिका सुश्री गुंजीत कौर और स्कूल के बच्चों सहित ब्रह्माकुमारीज़ सेक्टर 46 सेवा केन्द्र प्रभारी बी के कीर्ति और सेवा केन्द्र के अनेक भाई बहने शामिल हुए।
कल्पतरुह कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ये संकल्प लिया है कि देश भर के सभी सेवाकेन्द्र मिलकर 75 दिनों में 40 लाख पेड़ लगाएंगे । इसी लक्ष्य से सेक्टर 30 स्थित डीपीएस स्कूल में सब एकत्रित हुए और प्रकृति को सहयोग देते हुए हर सदस्य ने एक पेड़ लगाया।
ब्रह्माकुमारी कीर्ति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हम पेड़ को लगाते है और उसके बढ़ने का ध्यान रखते है ऐसे ही हम सब यदि अपने अपने अंदर भी आज एक अच्छाई का बीज डालें और नित ज्ञान.योग के माध्यम से उस अच्छाई कोसींचे तो प्रकृति के साथ साथ एक सुंदर समाज का भी विकास हो जाएगा।