
मेरठ। बड़ी बहन ने एक युवक से प्यार किया तो उसके छोटे भाई ने आन की खातिर तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। कातिल भाई बोला-बहुत हुई बदनामी अब जन्नत मिलेगी। मोहल्ला इस्लामाबाद में हुई वारदात के बाद आरोपी थाने जाने लगा लेकिन पुलिस ने उसे तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी 23 वर्षीय समरीन पुत्री आरिफ का मोहल्ले के युवक से प्रेम-प्रसंग था। करीब आठ दिन पहले समरीन के छोटे भाई आरिश ने उसका मोबाइल देखा तो उसके प्रेम संबंधों का पता चला। उसने बहन को काफी समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। मोहल्ले के लोग भी इसे लेकर सवाल-जवाब करने लगे थे। इसके चलते आरिश खामोश रहने लगा। बुधवार देर रात आरिश ने समरीना के सिर के पास तमंचे से गोली मार दी।
वारदात के बाद आरोपी तमंचा लेकर थाने जाने लगा। इसी दौरान सरधना-बिनौली रोड पर गश्त कर रही पुलिस उसको पकड़कर थाने ले आई। उसने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसने अपने दोस्त साकिब से तमंचा खरीदा था, जिसका शव नवाबगढ़ी और नगला आर्डर रोड के बीच मिला था।
पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घायल युवती को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में मेडिकल कालेज मेरठ रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।