बुलंदशहर – कई साल से कर रहा था गहनों की सफाई का काम, चार करोड़ का सोना लेकर फरार

0 0

बुलंदशहर। कई वर्षों से शहर में रहकर सोने की शुद्धता की जांच और जेवरात सफाई करने वाला एक सराफ करोड़ों का सोना लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। हालांकि, प्रकरण में अभी तक किसी भी पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

महाराष्ट्र के सांगली क्षेत्र निवासी एक सराफ कई वर्षों से नगर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह मशीन से सोने की शुद्धता की जांच करते हुए जेवरात की सफाई करने और शुद्ध सोने-चांदी की खरीद-फरोख्त का काम करता था। कई वर्षों से वह मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रहा था, जिसके चलते जिलेभर के कई सराफा व्यापारी उस पर विश्वास करते थे।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले वह अपने परिवार समेत रात में गायब हो गया। बताया जा रहा है कि सराफ ने करीब दो सप्ताह में 30 व्यापारियों से सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए सोना लिया था। साथ ही कई व्यापारियों ने आरोपी को जेवरात भी सफाई के लिए दिए थे।

सराफ विमल कुमार वर्मा ने बताया कि सराफ को करीब 250 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण सफाई के लिए दिए थे। जबकि अन्य व्यापारियों से भी उसने जेवरात व सोना जांच के लिए लिया था। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

advertisement at ghamasaana