समय से सलाह और इलाज से कैंसर को दे सकते हैं मात: डॉ. अजीत

Cancer can be defeated
1 0

देहरादून । जगतबंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा आज चंद्रबनी गैलेक्सीयन इंटरनेशन स्कूल में कैंसर जागरूकता अभियान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजीत तिवारी कैंसर सर्जन ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं सम्मानित व्यक्तियों को कैंसर के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार कैंसर एक भयानक विकराल रूप से फैल रहा है, समय पर इलाज एवं उचित सलाह न मिलने पर कैंसर एक जानलेवा बीमारी बन जाती है। डॉक्टर तिवारी ने स्तन कैंसर, ओवेरियन कैंसर पेट का कैंसर इत्यादि 11 प्रकार के कैंसर के बारे में सभी को जागरूक किया। उन्होंने सभी को सचेत करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर इस कैंसर की लड़ाई को हराना है एवं उन मरीजों की सहायता करनी है जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मयंक सिंह गौर ने किया। इस मौके पर देहरादून शहर के 51 विशिष्ट विभूतियों को जीवन रक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला, ओमवीर सिंह राघव, कृष्ण कालरा, डॉ. हर्षिता खोरवाल, सुमित प्रजापति, गौतम कुमार, प्रधानाचार्य निशा गोर आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

advertisement at ghamasaana